सड़क हादसे में हैदराबाद निवासी कुक की मौत
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना
आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में हैदराबाद निवासी एक कुक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक हैदराबाद के अंबिका नगर जिले के चेप्रनाका थाना क्षेत्र के 18-7-466 /49/A उपुगोड़ा अम्बिका नगर निवासी स्व.आम्रपाली कृष्णईयां के 51 वर्षीय पुत्र आम्रपाली श्रीनिवास है। वह पेशे से कुक थे। टूरिस्ट के लिए एक स्टेट दूसरे स्टेट जाकर खाना बनाने का काम करते थे। इधर, मृतक के मित्र विनोद कुमार ने बताया कि कुछ टूरिस्ट बाहर से आज पटना एयरपोर्ट आने वाले थे। जिसको लेकर वह अपने अन्य साथियो के साथ कुक का काम करने के लिए गत 28 मई को हैदराबाद से ट्रेन द्वारा वाराणासी आए थे। आज सुबह वह वाराणसी से क्रूजर गाड़ी पर बैठ कर अपने अन्य साथियों के साथ पटना एयरपोर्ट जा रहे थे। जाने के क्रम में वह क्रूजर गाड़ी के खिड़की के बाहर अपना हाथ बाहर कर उस पर सर रखकर सोए हुए थे। उसी दरमियान धनुपरा के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक ने उनके रॉन्ग साइड से उनके क्रूजर गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें साथियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तब उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव को दाह-संस्कार के लिए हैदराबाद ले गए। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी विमला देवी, दो पुत्र एवं एक पुत्री है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी विमला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
..