पुलिस पर हमला, जबरन वसूली व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न कांडों में 41 वांटेड गिरफ्तार
पुलिस का अभियान
420 लीटर महुआ शराब बरामद, 36 भट्ठियां भी की गयी ध्वस्त
भारी मात्रा में महुआ पास किया गया नष्ट, वाहन चेकिंग में 17 हजार फाइन वसूला
आरा। भोजपुर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर जारी अभियान के दौरान पिछले चौबीस घंटे में पुलिस ने पुलिस पर हमला, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट और चोरी सहित विभिन्न कांडों के 41 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान करीब 420 लीटर लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है। शराब की 36 भट्ठियों को ध्वस्त करते हुये करीब 52550 लीटर महुआ पास नष्ट किया गया है। एसपी की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी। इमादपुर थाने द्वारा पुलिस पर हमला, मारपीट और फायरिंग के आरोप में चालू ग्राम निवासी मेघू फांसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि 25 जून को अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गती पुलिस पर चारु ग्राम में हमला कर दिया गया था। एसडीपीओ और एसडीओ के नेतृत्व में गती टीम पर भी रोड़ेबाजी की गयी थी। उस मामले में इस दिन दस आरोपितों को गिरफ्तार गया था। इधर, कोईलवर थाने की पुलिस ने जबरन वसूली, मारपीट और आर्म्स एक्ट के अलग-अलग दो मामलों के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह उसी थाना क्षेत्र के मानचक गांव निवासी सर्वजीत कुमार उर्फ साहेब है। बालू चोरी व अवैध खनन के आरोपित राजपुर गांव निवासी गल्लू कुमार उर्फ कल्लू उर्फ अंकित कुमार को गिरफ्तार कर कोईलवर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है। दलित उत्पीड़न के मामले में एससी-एसटी थाने की पुलिस ने बड़हरा थाना क्षेत्र के लाला के टोला निवासी लव कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा इस दौरान शराब के दस आरोपितों और चार वारंटियों को भी जेल भेज दिया है।