Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाकार्यशाला से छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता शैली का विकास- डाॅ.अर्चना

कार्यशाला से छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता शैली का विकास- डाॅ.अर्चना

Deepotsav at Sambhavna Public School:संभावना पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यशाला का हुआ उद्घाटन

  • उद्घाटन विद्यालय की प्रशासिका डॉ. अर्चना सिंह ने किया
  • कहा कि छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता शैली का विकास बहुत ही आवश्यक

खबरे आपकी/आरा। शहर के मौलाबाग स्थित “शारदा-स्मृति” संभावना पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यशाला का उद्घाटन उत्साहपूर्वक हुआ। उद्घाटन विद्यालय की प्रशासिका डॉ. अर्चना सिंह ने किया।

अपने संबोधन में डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता शैली का विकास बहुत ही आवश्यक है। हमारे पर्व-त्योहारों में जिन चीजों की आवश्यकता होती है। वह बाजार में भी उपलब्ध होते हैं। परंतु जब हम उन चीजों को स्वयं अपने हाथों से निर्मित कर अपने घरों में सजाते हैं, या किसी को उपहार स्वरूप देते हैं, तो खुशी दुगनी हो जाती है।

Deepotsav at Sambhavna Public School:छात्र-छात्राओं ने बधाई पत्र, आकाशदीप और गणेश की मूर्ति निर्मित करना सीखा

इस कार्यशाला के प्रशिक्षक संजीव सिन्हा, विष्णु शंकर, स्वाति सिंह और ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के प्रथम दिन बधाई पत्र, आकाशदीप और गणेश की मूर्ति निर्मित करना सिखाए। विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य दीपेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular