Wednesday, October 9, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजमीन जोतने के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

जमीन जोतने के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

Bir Bahadur Singh of Mahadevpur:जख्मी युवक सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

  • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
  • तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित खेत में मंगलवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी: आरा/तरारी: भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित खेत में मंगलवार की दोपहर जमीन जोतने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने पैर में ठेहुना के नीचे फिल्ली के पास लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए तरारी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

Ankit
Guput

Bir Bahadur Singh of Mahadevpur:तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी स्व. शिव शंकर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र बीर बहादुर सिंह है। इधर, जख्मी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव के ही एक युवक से 5 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।

Bijay singh

मंगलवार की दोपहर उसके द्वारा उसी 5 कट्ठा जमीन को जोत लिया गया। जब उसने विरोध किया तो उन दोनों के बीच नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बाद बहुत बढ़ गई। जिसके बाद उक्त युवक ने उसे गोली मार दी। दूसरी ओर जख्मी बीर बहादुर सिंह ने गांव के ही प्रमोद नामक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!