Sunday, September 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा एमएमपी के अश्व और घुड़सवार को सिक्स बार शो जंपिंग में...

आरा एमएमपी के अश्व और घुड़सवार को सिक्स बार शो जंपिंग में मिला स्वर्ण

Ara MMP Horse: REPORTED BY:कृष्णा कुमार EDITED BY:रवि कुमार

  • हाईलाइट
    • आरा एमएमपी के अश्व और घुड़सवार को सिक्स बार शो जंपिंग में मिला स्वर्ण
    • 41 वें ऑल इंडिया पुलिस इक्वेसट्रेन व पुलिस माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट 2022
    • बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से ट्वीट कर दी गयी जानकारी
    • मेडली रिले टीम स्पर्धा में भी तीन अश्व और घुड़सवारों को मिला कांस्य
    • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहा पुलिस मीट, 20 नवंबर को होगा समापन

खबरे आपकी आरा: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित बीएसएफ अकादमी टकनपुर में चल रही 41 वीं पुलिस इक्वेसट्रेन व माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट में आरा एमएमपी के घुड़सवारों जलवा कायम है। एमएमपी के अश्व और घुड़सवारों द्वारा अबतक दो स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक हथिया लिया गया है। इनमें अश्व कोमल पर सवार घुड़सवार सिपाही मनोज कुमार को सिक्स बार शो जंपिंग में स्वर्ण मिला है। वहीं मेडली रिले टीम स्पर्धा में अश्व रानी, रजनी व कोमल और घुड़सवार सिपाही अतहर अली, मनोज कुमार और रॉकी कुमार सिंह को कांस्य पदक मिला है।

Ara MMP Horse:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरा के घुड़सवारों का प्रदर्शन काफी शानदार

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है। ट्विटर हैंडल पर प्रेस बयान जारी कर पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ग्वालियर मध्यप्रदेश के द्वारा 41वां ऑल इंडिया पुलिस इक्वेसट्रेन व माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। 14 नवंबर से शुरू प्रतियोगिता 20 नवंबर तक चलेगी। इसमें एमएमपी आरा के नौ अश्व भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में एमएमपी आरा के घुड़सवारों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। घुड़सवारों द्वारा सिक्स बार शो जंपिंग में स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान) और मेडली रिले टीम स्पर्धा में कांस्य पदक (तृतीय स्थान) मिला है। कहा गया है कि इस बार सिक्स बार शो जंपिंग में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले घुड़सवार सिपाही मनोज कुमार ने 40 वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेसट्रेन व माउंटेन पुलिस ड्यूटी मीट में टेंट पेंगिंग स्पर्धा में रजत पदक मिला था।‌

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular