Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार: सोशल मीडिया साइट को बंद करने का आदेश जारी

बिहार: सोशल मीडिया साइट को बंद करने का आदेश जारी

Shut down social media: गृह विभाग ने जारी किया आदेश

  • सारण जिला में सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा
  • कुल 13 सोशल साइट्स को बंद किया गया

Bihar/Ara: राज्य सरकार ने सारण जिला में सोशल मीडिया साइट को बंद करने का आदेश जारी किया है। सारण जिले में 6 तारीख से लेकर 8 तारीख की रात 11:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

jhuniya
Abhay
diwali

Shut down social media:अफवाह को लेकर सोशल साइट्स को किया गया बंद

सरकार के आदेश में कहा गया है कि सारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से इनपुट्स मिले हैं। जिसमें कहा गया है कि सोशल साइट्स पर एंटी सोशल एलिमेंट्स सक्रिय हैं। सोशल मी़डिया पर दुष्प्रचार व अफवाह फैलाई जा रही है। इससे सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा है .गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल, स्काइप समेत कुल 13 सोशल साइट्स को बंद किया गया है. आदेश के उल्लंघन पर सरकार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
Shut down social media:अफवाह को लेकर सारण जिला में सोशल साइट्स को किया गया बंद

बता दें, सारण के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में हिंसक घटना हुई है. तीन युवकों की पिटाई की गई, जिसमें एक की मौत हो गई है। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने रविवार को जमकर हंगामा और आगजनी की. घटना के बाद इलाके में काफी तनाव व्याप्त है.। इधर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाहें फैलाई जा रही थी. लिहाजा सरकार ने सोशल साईट्स को बंद कर दिया है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!