Arrested with weapon in Shuklapura धोबहां ओपी के शुक्लपुरा गांव से रविवार तड़के पकड़ा गया युवक
- मैगजीन लगा एक पिस्टल, चार गोली और एक मोबाइल बरामद
- पुलिस की सक्रियता से टल गयी जानलेवा हर्ष फायरिंग की अप्रिय वारदात
Bihar/Ara: भोजपुर के धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में बारात में हथियार चमकाना और तमंचे पर डिस्को करना एक रंगदार को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे हथियार सहित मौके से गिरफ्तार कर लिया। वह धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी अभिमित शुक्ला है,
उसके पास से देसी एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। उसे रविवार तड़के गांव में ही आयी एक बारात से गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका दूसरा साथी भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकला।
एसपी प्रमोद कुमार की द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शुक्लपुरा गांव निवासी अशोक शुक्ला के घर शनिवार रात बारात आयी थी। उसमें नाच-गान का भी कार्यक्रम चल रहा था। रविवार तड़के करीब तीन बजे सूचना मिली कि बारात में अपराधी प्रवृत्ति के कुछ युवक बारात में हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उसके बाद हथियार लहराने वालों की धरपकड़ को एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तुरंत बारात में छापेमारी की गयी। तब एक युवक तो भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला, लेकिन दूसरे को पकड़ लिया गया।
Arrested with weapon in Shuklapura: फरार युवक की भी पहचान कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस की इस सक्रयिता से जानलेवा हर्ष फायरिंग जैसी घटना टल गयी।
बता दें कि अभी हाल में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी और धोबहां में बारात में नाच के दौरान फायरिंग में इंजीनियर सहित दो लोगों की जान चली गयी थी। उसे देखते हुए एसपी की ओर से सभी थानों को पत्र लिख बारात सहित अन्य सामारोह में हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।