Friday, December 13, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीखगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने तरारी के कई गांवों का दौरा...

खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने तरारी के कई गांवों का दौरा किया

वैश्य समाज के बीच काफी लोकप्रिय खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा रविवार को दूसरे दिन भी तरारी विधान सभा क्षेत्र के पीरो बजार, फतेहपुर, सिकरहटा, खुटहा, खैरा, सहार, कोरनडीहरी सहित कई गांव का दौरा किया।

Khagaria MP Rajesh Verma: वैश्य समाज के बीच काफी लोकप्रिय खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा रविवार को दूसरे दिन भी तरारी विधान सभा क्षेत्र के पीरो बजार, फतेहपुर, सिकरहटा, खुटहा, खैरा, सहार, कोरनडीहरी सहित कई गांव का दौरा किया।

  • हाइलाइट : Khagaria MP Rajesh Verma
    • तरारी में विकास को गति देने के लिए विशाल बेहद जरूरी-राजेश वर्मा
    • तरारी और पीरो जनसंपर्क के दौरान बोले खगड़िया लोजपा (आर) के सांसद

आरा/तरारी: वैश्य समाज के बीच काफी लोकप्रिय खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा रविवार को दूसरे दिन भी तरारी विधान सभा क्षेत्र के पीरो बजार, फतेहपुर, सिकरहटा, खुटहा, खैरा, सहार, कोरनडीहरी सहित कई गांव का दौरा किया। इस दौरान वैश्य समाज के लोगों से बैठकर बातचीत की एवं उनसे सुरक्षा, विकास एवं अमन-चैन के लिए तरारी विधानसभा के प्रत्याशी विशाल प्रशांत के लिए उनसे समर्थन मांगा।

युवा सांसद ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है। बिहार में भी नीतीश कुमार के साथ हमारी सरकार चल रही है। हम चाहते हैं कि तरारी क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से जो विकास की गति रुका है, वह पुनः पटरी पर लौट आए। एक बार आप विशाल प्रशांत की जीत सुनिश्चित कीजिए। आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, उन्होंने कहा कि विशाल प्रशांत एक युवा है। आपके हर सुख-दुख में खड़ा रहेंगे।

बैठक के दौरान वैश्य समाज के लोगों ने सांसद राजेश वर्मा को विश्वास दिलाया कि इस बार विशाल प्रशांत के हाथो को मजबूत करेंगे। राजेश वर्मा ने लोगों से सीधा संपर्क कर विशाल प्रशांत के लिए समर्थन मांगा। इससे पहले हसनबजार में भी व्यावसायियों से मिलकर बातचीत की एवं बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आपका सहयोग बेहद जरूरी है। उनके साथ लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, राहुल रणवीर, आशुतोष चौधरी सहित कई नेता शामिल थे।

  • हाइलाइट : Khagaria MP Rajesh Verma
    • खगड़िया के लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा का हुआ स्वागत
    • आरा की महापौर इंदु देवी ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया स्वागत

भोजपुर के तरारी विधान सभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे खगड़िया से लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा का आरा में स्वागत किया गया। लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा जनसंपर्क करने के बाद रविवार को आरा शहर के बांसटाल में नगर निगम की महापौर इंदु देवी के आवास पर पहुंचे। जहां महापौर इंदु देवी ने उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के उपाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, आलोक अंजन उर्फ छोटे जी, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभू जैन, भाजयुमो के उपाध्यक्ष आदित्य सिंह आदि, प्रिंस सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना सिंह, प्रतिक राज, अशोक सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular