Smuggler arrested with liquor: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव टोल प्लाजा के पास पकड़ी गयी खेप
- इनपुट के आधार पर जब्त की गयी ट्रक पर लोड 735 लीटर अंग्रेजी शराब
- एसपी बोले: शराब धंधेबाजों का हिमाचल से मधुबनी तक नेटवर्क
Bihar/Ara: आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव स्थित टोल प्लाजा के समीप पुलिस द्वारा ट्रक पर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है। Smuggler arrested with liquor सूबे के एक बड़े शराब सप्लायर सहित तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक ट्रक चालक भी है। शराब की खेप हिमाचल से ले जायी जा रही थी।
गिरफ्तार धंधेबाजों में मधुबनी के मधेपुरा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी मनीक चौपाल के पुत्र चंद्रशेखर चौपाल, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के थाना संग्रह क्षेत्र के नौराधार सिरमौर गांव निवासी कमल राज के पुत्र अभिषेक और शिमला जिले के कुमार सेन थाना क्षेत्र के ननाजा गांव निवासी बहादुर का पुत्र संजीव भगत शामिल हैं। इनमें चंद्रशेखर चौहान शराब का मेन सप्लायर है। वह पूरे बिहार में शराब की सप्लाई करता है। तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरा-मोहनियां हाईवे होत बभनिआंव टोल प्लाजा कै रास्ते ट्रक से शराब की खेप जा रही है। उस आधार पर जगदीशपुर एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में जगदीशपुर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम द्वारा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव टोल प्लाजा के पास सघन चेकिंग कर एक ट्रक से करीब 735 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। मौके से मधुबनी के सिकरिया गांव निवासी और सूबे केशराब के बड़े सप्लायर चंद्रशेखर चौपाल, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अभिषेक और शिमला जिले के संजीव भगत को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी के अनुसार ट्रक से 180 एमएल के 956 बोतल, 750 एमएल का 27 बोतल, 750 एमएल का 37 बोतल बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए शराब के धंधेबाजों का हिमाचल से मधुबनी तक नेटवर्क है। मोबाइल के जरिए परे गिरोह और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। बता दें कि होली को देखते हुए शराब के धंधेबाज काफी सक्रिय हैं। शराब का भंडारण किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की यह सफलता धंधेबाजों के लिए बड़ा झटका है।