Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeधर्मचैत्र नवरात्र को लेकर मां आरण्य देवी मंदिर में उमड़ी रही भीड़

चैत्र नवरात्र को लेकर मां आरण्य देवी मंदिर में उमड़ी रही भीड़

Chaitra Navratri 2023: श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद चढ़ाकर मां के दरबार में टेका मत्था

Bihar/Ara: चैत नवरात्र को लेकर शहर सहित पूरे जिले में माहौल भक्तिमय हो गया है। घरों में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना कर मां के प्रथम स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। शहर की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के मंदिर में बुधवार की सुबह से ही महिला-पुरुष भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने कतारवद्व होकर मां के मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रसाद चढ़ाकर मां के दरबार में मत्था टेका। पूजन व दर्शन का सिलसिला बुधवार की देर शाम तक चलता रहा।

मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि चैत नवरात्र (Chaitra Navratri 2023) को लेकर मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के गर्भ गृह के बगल में भक्तों के पूजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। इसके अलावा मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भ गृह तक धूप से बचाव के लिए चांदनी लगाई गई है। मंदिर प्रांगण में समुचित रौशनी का प्रबंध किया गया है। अष्टमी एवं नवमी तिथि को मां के भक्तों के बीच ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मंदिर में भक्तों को सुविधा मुहैया कराने के लिए श्री हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव अरविंद पांडेय, रंगनाथ मिश्रा, मनोज बाबा, जीतू चंद्रवंशी, नवीन प्रकाश, राजू मेहता, गजेंद्र सिंह, डॉ. विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार समेत अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular