Freedom Fighters of 1942: भोजपुर समाहरणालय परिसर में निर्माणाधीन शिलापट्ट पर स्वाधीनता आंदोलन में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अंकित होगा। डीएम राजकुमार ने बताया कि वर्ष 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो (British Quit India) आंदोलन में भोजपुर (तत्कालीन शाहाबाद) के शहीद 22 स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters of 1942) की सूची जिला प्रशासन के पास है। जिनके नाम समाहरणालय परिसर में शिलापट्ट पर लिखा जाएगा। अगर किसी कारणवश कोई नाम छूट गया है, तो उनके संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति जिला सामान्य प्रशाखा, भोजपुर में जमा कर सकते हैं। ताकि छूटे हुए नामों को भी सम्मिलित कर शिलापट्ट पर प्रदर्शित किया जा सके।
Freedom Fighters of 1942: शहीद 22 स्वतंत्रता सेनानियों की सूची
इन 22 शहीदों में आरा प्रखंड के घोड़ादेई निवासी कवि कैलाश सिंह, जमीरा निवासी भोला व कृत यादव, अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी निवासी अकली देवी, वासुदेव सिंह, सभापति सिंह, महादेव यादव, गिरवर सिंह यादव व जगरनाथ सिंह, चासी निवासी रामानुज पांडेय, राजदेव साह, केशव सिंह व सीतल लोहार, ढ़कनी गांव निवासी सीतल प्रसाद सिंह व केशव प्रसाद सिंह, कोईलवर प्रखंड के कोईलवर निवासी कपिल देव राम व अमित अली, जगदीशपुर प्रखंड के हरदिया निवासी फूल कुमारी देवी व राम अवतार सिंह, बिहिया प्रखंड के बिहिया निवासी महादेव प्रसाद व मुनी हलवाई, पीरो प्रखंड के इटिम्हा निवासी फेकन बारी का नाम है।