बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) की बुधवार रात अचानक तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सीने में तेज दर्द के बाद तेज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया। हलाकि ईसीजी और हृदय संबधी अन्य जांच रिपोर्ट पूरी तरह नॉर्मल आई है। रक्त जांच में भी कुछ नहीं निकला। वैसे चिकित्सकों ने उन्हें रात में ऑब्जरवेशन में रखने का सुझाव दिया था लेकिन अपने आपको पूरी तरह सामान्य महसूस होने पर तेजप्रताप ने घर जाने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद उन्हें करीब एक घंटे की गहन जांच के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बता दें कि बुधवार को तेज प्रताप (Tej Pratap) ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक की थी,उन्होंने ट्वीट भी किया था की अरण्य भवन स्थित, सभागार में बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की तृतीय बैठक मेरे अध्यक्षता में हुई जिस बैठक में श्रीमती एन विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पी एवं वन पर्यावरण एवम जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, श्रीमती बंदना प्रेयसी के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण के सदस्य भी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में आर्द्रभूमि संरक्षण और संवर्धन से सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिससे जलवायु परिवर्त्तन और जैव विविधता संतुलित रहे।