Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeचिढ़ाने के विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार

चिढ़ाने के विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार

Bihari Musahar murder in Babhangawa:  खबरे आपकी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में बिहारी मुसहर एवं उनके पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई। इस दौरान उनके पड़ोस के ही पिंटू मुसहर, श्रीभगवान एवं धन कुमार मुसहर तीनों ने मिलकर इनकी लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया। जिसमें उनके सर पर चोट लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सक द्वारा देख उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

  • :- हाइलाइट :-
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव मे मंगलवार की रात घटी घटना

आरा: भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में चिढ़ाने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन गई है। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी स्व.सोमारू मुसहर का 60 वर्षीय पुत्र बिहारी मुसहर है। वह पेशे से मजदूर है।

Bihari Musahar murder in Babhangawa: बताया जाता है कि मंगलवार की रात में अपने घर में बैठे थे। तभी उनके पड़ोस के ही कुछ युवकों द्वारा उन्हें चिढ़ाया जा रहा था। जिसको लेकर उनके बीच नोकझोंक एवं गाली-गलौज हुई। जिसके बाद उक्त युवकों द्वारा लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये। इसके बाद परिजन द्वारा वह उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में बिहारी मुसहर एवं उनके पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई। इस दौरान उनके पड़ोस के ही पिंटू मुसहर, श्रीभगवान एवं धन कुमार मुसहर तीनों ने मिलकर इनकी लाठी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया। जिसमें उनके सर पर चोट लग गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सक द्वारा देख उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एसपी प्रोमद कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुये कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज के द्वारा पिंटू मुसहर, श्रीभगवान मुसहर एवं धन कुमार मुसहर तीनों मुख्य अभियुक्त हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उन लोगों द्वारा लाठी-डंडों से उनके सर पर मार दिया था। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक का कोई जमीनी विवाद तो नहीं है, तीनों अभियुक्त उसी गांव के ही रहने वाले है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular