Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeदेशराष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह

Ramdhari Singh Dinkar: 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद 1952 में उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया गया। 12 वर्ष तक वो राज्यसभा सांसद रहे

  • राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती
    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया
    • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा राष्ट्रकवि ने अपनी कविताओं से जन-जन में ऊर्जा और साहस का संचार किया

Ramdhari Singh Dinkar: खबरे आपकी: अपनी कविताओं से जन-जन में ऊर्जा और साहस का संचार करने वाले प्रख्यात कवि, निबंधकार और स्वतंत्रता सेनानी, ‘पद्म भूषण’, साहित्य अकादमी व ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने उन्हें नमन किया।

Election Commission of India
Election Commission of India

अपनी रचनाओं से आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में हुआ था। 8 साल की उम्र में ही राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर से पिता का साया छिन गया। एक गरीब और मध्यमवर्गीय किसान परिवार में जन्मे रामधारी सिंह दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा काफी विपरीत परिस्थितियों से होकर गुजरी।

उन्होंने गांव के ही स्कूल से मिडिल स्कूल तक की शिक्षा हासिल की। मोकामा से उन्होंने वर्ष 1928 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान वो लगातार नाव से गंगा पार कर मोकामा जाते रहे।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

रामधारी सिंह दिनकर ने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास से बीए ऑनर्स की परीक्षा 1932 में उत्तीर्ण की। उसके ठीक अगले वर्ष उन्हें एक विद्यालय में प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया। इस बीच कई उतार-चढ़ाव को देखते हुए 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद 1952 में उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया गया। 12 वर्ष तक वो राज्यसभा सांसद रहे।

1964 में भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति की गई। अपने राज्यसभा के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बार सत्तासीन सरकार का भी विरोध किया था। दिनकर की राष्ट्रभक्ति और विद्वता को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने वर्ष 1965 से वर्ष 1971 तक उन्हें भारत सरकार में हिंदी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!