Ara Lok Sabha 2024: बिहार के इस अति महत्वपूर्ण सीट आरा से एनडीए और इंडिया गठबंधन किनको अपना उम्मीदवार बनाता है। दावेदार तो कई हैं, लेकिन टफ फाइट में किनके सिर पर उम्मीदवारी का सेहरा सजता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
- हाइलाइट :-
- आरा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चूकें है आर के सिंह
- मीना सिंह व इनके पुत्र विशाल सिंह की दावेदारी की भी चर्चा
- महागठबंधन से पिछली दफा राजू यादव यहां से चुनाव लड़े थे
Ara Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन दावेदारों की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। बिहार पर पूरे देश की नजर है और बिहार के लोगों की नजर बेहद महत्वपूर्ण आरा संसदीय सीट पर लगी है। दरअसल, एनडीए और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवारी को लेकर यहां अभी से कई बड़े नेताओं की दावेदारी शुरू हो गई है।
Ara Lok Sabha 2024: काफी दिलचस्प होगा आरा सीट पर मुकाबला
बहरहाल, इस बार अभी से ही मामला काफी दिलचस्प दिखने लगा है। टिकट और दावेदारी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। अब देखना है कि बिहार के इस अति महत्वपूर्ण आरा सीट से एनडीए और इंडिया गठबंधन किनको अपना उम्मीदवार बनाता है। दावेदार तो कई हैं, लेकिन टफ फाइट में किनके सिर पर उम्मीदवारी का सेहरा सजता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
बता दें की आरा के वर्तमान बीजेपी सांसद राजकुमार सिंह आरा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चूकें है लेकिन पूर्व सांसद मीना सिंह के भाजपा में आने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीना सिंह व इनके पुत्र विशाल सिंह की दावेदारी को लेकर लोग अपना अलग-अलग तर्क भी दे रहे हैं।
वही इंडिया गठबंधन की उम्मीदवारी को लेकर भी यहां अभी सस्पेंस बना हुआ है । पिछली बार महागठबंधन से यह सीट भाकपा – माले को मिला था और राजू यादव यहां से चुनाव लड़े थे, इसलिए अगर इंडिया गठबंधन में यह सीट माले की रहती है तो इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
वही इंडिया गठबंधन से राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। राजद के ब्राह्मण चेहरा शिवानंद तिवारी तथा हीरा ओझा की चर्चा कर लोग अपना-अपना तर्क दे रहें है। लालू भक्त हीरा ओझा पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन से जदयू नेता श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और बीजेन्द्र यादव की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। इधर,इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पार्टी के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं। आरा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने रोड शो किया था। बता दें की पिछले विधानसभा चुनाव भोजपुर के तरारी सीट से लड़ चुके है। हालांकि, उन्होंने अभी तक खुलकर पता नहीं खोला है।
विदित रहें की लगातार पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के आर के सिंह विजयी रहें, पहली दफा प्रथम निकटम उम्मीदवार रहें श्रीभगवान सिंह कुशवाहा एवं दूसरी दफा महागठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव को चुनाव हराने में कामयाब रहें ।