Janshatabdi: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बिहिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखा पटना की ओर रवाना किया।
- हाइलाइट :-
- बिहिया में जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव
- केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने दिखाई हरी झंडी
Janshatabdi आरा: बिहिया क्षेत्र के लोगों को लंबे इंतजार के बाद शनिवार को बिहिया स्टेशन पर गाड़ी नंबर 15125/15126 वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। इसे लेकर बिहिया नगर और ग्रामीण इलाके के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे बिहिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखा पटना की ओर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह शाहपुर संयोजक सतीश भट्ट ने किया।
केन्द्रीय मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद बिहिया में ट्रेन का ठहराव मिला है। बिहिया रेलवे स्टेशन पर लगभग 23 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य को लेकर टेंडर जारी हो गया है। डिजायन बन गया है। जल्द ही हम शिलान्यास करेंगे और कार्य शुरू हो जायेगा।
बिहिया बाजार में ओवरब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने डीआरएम से कहा। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के चलते शहर दो भागों में बंट गया है। इसलिए बीमार, बुजुर्ग व महिलाओं समेत ठेला-रिक्शा वालों को आने-जाने में परेशानी है। बिहिया स्टेशन पर एक-दो और ट्रेन के ठहराव की मांग है। इसे लेकर रेल मंत्री से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना-डीडीयू रेलखंड पर तीसरी लाइन का सर्वे चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फोरलेन पर बिहिया और शाहपुर में सर्विस लेन बनेगी। कार्यक्रम के पूर्व कार्यकताओं ने केन्द्रीय मंत्री को फूल-माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डीआरएम जयंत चौधरी, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्रा, आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त सैयद निहाल हुसैन, डीसीटीई स्वाति शेखर, टीआई रितेश गिरी, विपुल कुमार, स्टेशन प्रबंधक रामजीत सिंह, सहायक स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार भगत, प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम, आरपीएफ दारोगा राम अवधेश यादव, एएसआई गुड्डू, पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भुंवर ओझा,ललन यादव, मिथलेश कुशवाहा, मुखिया दिनेश सिंह, दावां मुखिया सुषमलाता, बीडीसी शशिभूषण सिंह, राकेश तिवारी, पूर्व मुखिया भिखारी साह, अरविंद पांडेय, कृष्णकांत सिंह, अंकित पांडेय सहित कई थे।