Saturday, May 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरडीएम के हाथों हुआ भोजपुर में धान कटनी प्रयोग, किसान को दी...

डीएम के हाथों हुआ भोजपुर में धान कटनी प्रयोग, किसान को दी गई बधाई

Paddy harvesting – DM Bhojpur: भोजपुर जिले में धान की कटनी प्रयोग की शुरुआत डीएम राजकुमार के हाथों शुक्रवार को सदर प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के अलीपुर गांव से शुरू हुई।

  • हाइलाइट :-
    • सदर प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के अलीपुर गांव में हुआ फसल कटनी प्रयोग
    • बेहतर उत्पादन से खुश अधिकारियों की ओर से किसान रमेश सिंह को दी गई बधाई

Paddy harvesting – DM Bhojpur आरा: भोजपुर जिले में धान की कटनी प्रयोग अब पंचायतों में शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत डीएम राजकुमार के हाथों शुक्रवार को सदर प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के अलीपुर गांव से शुरू हुई। इस दौरान प्रति हेक्टेयर 76.36 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ। यह पिछले साल की तुलना में अधिक है। इससे जिले में इस वर्ष धान का उत्पादन अधिक होने की संभावना जताई गई।

Election Commission of India
Election Commission of India

धान के बेहतर उत्पादन की उम्मीद से विभाग से लेकर मौजूद अधिकारी उत्साहित दिखे। विभाग की ओर से इस साल अधिक उत्पादन होने की संभावना जताई गई है। बेहतर उत्पादन से खुश अधिकारियों की ओर से किसान को बधाई दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से इसके लिए किसान को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

फसल कटनी प्रयोग पंचायत के अलीपुर गांव के किसान रमेश सिंह के खेत में की गई। किसान की ओर से 27 डिसमिल रकबा में खेती की गई थी। कृषि वर्ष 2023-24 के लिए पंचायत स्तरीय धान फसल कटनी प्रयोग किया गया। इसके लिए प्लॉट के 10 गुना पांच वर्ग मीटर में धान फसल कटनी प्रयोग किया गया।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

कटनी के बाद वजन 38.180 किलोग्राम पाया गया। इस प्रकार प्रायोगिक क्षेत्र में 76 क्विंटल 36 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से उपज आकलित की गई। इस दौरान डीएम के अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी, कर्मी, किसान व ग्रामीण मौजूद थे

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!