Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeखेलखेल से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास - सांसद आरके सिंह

खेल से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास – सांसद आरके सिंह

Ara Cricket: आरा के वीर कुंवर सिंह स्टीडियम में नई आशा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूनामेंट-2023 का आज शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह आरा संसद आरके सिंह ने किया ।

  • हाइलाइट :-
    • नई आशा द्वारा तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूनामेंट
    • भोजपुर एवं बक्सर के 16 टीमें ले रही भाग

Ara Cricket आरा: वीर कुंवर सिंह स्टीडियम आरा में नई आशा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूनामेंट-2023 का आज शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह आरा संसद आरके सिंह ने माता शबरी की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात बाॅलिंग करके तथा बैलून उड़ाकर किया। टूर्नामेंट में भोजपुर एवं बक्सर जिला के मुसहर जाति के 16 टीमों ने भाग लिया है।

Election Commission of India
Election Commission of India

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि नई आशा के द्वारा वर्ग विशेष के लिए किया जा रहा प्रयास न सिर्फ खेल जगत बल्कि इन्हें समाज के मुख्य धारा में शामिल करने में अहम भूमिका निभाएगा। नई आशा द्वारा इस वर्ग का सतत विकास के लिए किये जाने वाले अभियान में मेरा पूरा सहयोग रहेगा, ताकि जिले के इन नौजवानों के सपने पूरा हो सकें। सांसद ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए। इसमें हार-जीत कोई मायने नहीं रखता लेकिन अनुशासित ढंग से नियमित प्रयास काफी मायने रखता है।

जिलाधिकारी राजकुमार ने कहा कि जब से जिला में आया, नई आशा के प्रयास को बहुत नजदीक से देखने का अवसर मिला। संस्था के ऐसे प्रयास, समाज में विकास एवं संप्रेषण का सही मध्यम बनता है। संचालन करते हुए संस्था के संरक्षक डाॅ भीम सिंह भवेश ने नई आशा के दो दशकों के प्रयास एवं प्रतिफल की चर्चा किया। स्वागत ईं संजय शुक्ल ने किया।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

मौके पर बीडी सिंह, प्रो पशुपति नाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गाराज, ईं धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, अखिलानंद ओझा, शंभु चैरसिया, संजय सिंह, रानी राय, प्राचार्य डाॅ योगेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार सिंह, लव कुमार सिंह, आदि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजय सिंह, कुमार मंगलम तथा नई आशा के जय प्रकाश दास, अमन बिहारी, रविन्द्र राम, अमीर राम, गोलू कुमार सहित कई सदस्यों को अहम भूमिका रही।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!