Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीभोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थों का धंधेबाज

भोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थों का धंधेबाज

गिरफ्तार हेरोइन तस्कर रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी इद्दू सिद्धकी का पुत्र मो. असरफ अली है

Tarari Thana: तरारी थाने की पुलिस ने हेरोइन के साथ रोहतास के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को थाना क्षेत्र के अकरौंज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • 26 पुड़िया हेरोइन के साथ रोहतास का मादक पदार्थों का धंधेबाज गिरफ्तार
    • तरारी थाना क्षेत्र के अकरौंज मोड़ के पास गुरुवार की शाम पकड़ा गया हेरोइन तस्कर
    • वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थों का धंधेबाज
    • रोहतास और सीमावर्ती इलाकों में करता है हेरोइन की डिलेवरी

Tarari Thana आरा। तरारी थाने की पुलिस ने हेरोइन के साथ रोहतास के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को थाना क्षेत्र के अकरौंज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 26 पुड़िया हेरोइन और एक अपाची बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाज रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी इद्दू सिद्धकी का पुत्र मो. असरफ अली है। वह रोहतास और सीमावर्ती इलाकों में घूम-घूमकर हेरोइन की डिलेवरी करता है, उसके खिलाफ रोहतास जिले में पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पढ़ें :- तरारी में महिला सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर 46 हजार रुपये की लूट

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर के नेतृत्व में पुलिस टीम तरारी करथ रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा। उस पर पुलिस द्वारा उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 26 पुड़िया हेरोइन बरामद की गयी। पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस धंधे में जुड़ा हुआ है।

वह रोहतास सहित सीमावर्ती इलाकों में घूम-घूमकर वह हेरोइन की डिलेवरी करता है। उससे पूछताछ हेरोइन की सप्लाई करने वालों की जानकारी ली जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि उसके खिलाफ रोहतास में पूर्व से भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहतास पुलिस से संपर्क कर उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है। हेरोइन बरामदगी के मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular