Dispatch Center: लोक सभा चुनाव एवं अगिआंव (सु) विधान सभा उप चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को भोजपुर जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट :- Dispatch Center
- एसपी बोले:आगामी 15 अप्रैल तक सभी बेसिक तैयारी कर ली जाएगी पूरी
- इसके बाद शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन करेगी कार्रवाई
आरा। लोक सभा चुनाव एवं अगिआंव (सु) विधान सभा उप चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को भोजपुर जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम की तैयारी की लगातार समीक्षा जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा की जा रही है।
इसी के क्रम में आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की डिस्पैच सेंटर स्ट्रांग रूम आदि सुविधाओं की समीक्षा तथा निरीक्षण किया गया। इससे संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को पूरी तरीके से तैयार रहने के निर्देश दिए गए और समय-समय पर होने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्वेनजर डिस्पैच सेंटर एवं स्ट्रांग रूम की तैयारी की समीक्षा की गई। सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक भी की गई, उन्होंने बताया कि आगामी 15 अप्रैल तक लोकसभा चुनाव के मद्वेनजर सभी बेसिक तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद विधि व्यवस्था संधारण, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने एवं शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने पर के लिए पुलिस-प्रशासन फोकस करेगी।