Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोशादी का कार्ड बांटने जा रहे शख्स से लूटपाट, तीन अपराधी गिरफ्तार

शादी का कार्ड बांटने जा रहे शख्स से लूटपाट, तीन अपराधी गिरफ्तार

Jitaura Loot: भोजपुर जिले के पीरो थाने की पुलिस ने रोहतास के एक शख्स से लूट के मामले में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

Jitaura Loot: भोजपुर जिले के पीरो थाने की पुलिस ने रोहतास के एक शख्स से लूट के मामले में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर लूट गयी बाइक, तीन मोबाइल और एक हजार रुपए बरामद कर लिया गया है।

  • हाइलाइट :-Jitaura Loot
    • पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा एमएस बांध के समीप बुधवार की रात पकड़े गए तीनों अपराध कर्मी
    • मंगलवार की रात पीरो थाने के चपटही गांव के समीप रोहतास के शख्स से की गयी थी लूट
    • हथियार के बल पर अपराध कर्मी लूट ले गए थे एक हजार रुपए, बाइक और मोबाइल
    • अपराधियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल, देसी कट्टा, लूटी गयी बाइक, तीन मोबाइल और पैसे बरामद

आरा/पीरो: भोजपुर जिले के पीरो थाने की पुलिस ने रोहतास के एक शख्स से लूट के मामले में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर लूट गयी बाइक, तीन मोबाइल और एक हजार रुपए बरामद कर लिया गया है। लूट में इस्तेमाल में एक देसी कट्टा और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में पीरो थाना क्षेत्र के रकटू टोला गांव निवासी प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार उर्फ मोटन कुमार और विकास कुमार शामिल हैं। तीनों को बुधवार की रात पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा एमएस बांध स्थित मंदिर के समीप गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ राहुल सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के मोथा गांव निवासी जीतेंद्र सिंह शादी का कार्ड बांटने बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे। तभी चपटही मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी बाइक, एक हजार रुपए और तीन मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद तीनों जितौरा की ओर भाग निकले थे।

उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये सामान की बरामदगी को लेकर पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम ने तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के आधार पर बुधवार की रात जितौरा एमएस बांध के समीप लूट में शामिल तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनकी निशानदेही पर लूटे गये तीनों मोबाइल, बाइक और एक हजार रुपए बरामद कर लिया गया। लूटपाट में इस्तेमाल देसी कट्टा और एक अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया। टीम में दारोगा विजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों का अबतक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। तीनों ने नया गैंग बना कर लूटपाट किया था।

- Advertisment -

Most Popular