Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा रही है। इसे काफी शुभ माना जाता है। त्योहार को लेकर शहर के शिवगंज स्थित नागरमल ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गई थी।
- हाइलाइट :- Akshaya Tritiya
- ग्राहको ने नए-नए डिजाइन के मनपसंद गहनों की खरीदारी
आरा: अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार को शहर सहित पूरे जिले में मनाया गया। पर्व को लेकर आरा शहर सहित जिले के विभिन्न बाजारों में सोने के आभूषण की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। ज्वेलरी दुकानों पर महिला-पुरुष ग्राहकों ने अपने मनपसंद गहनों की खरीदारी की।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा रही है। इसे काफी शुभ माना जाता है। त्योहार को लेकर शहर के शिवगंज स्थित नागरमल ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गई थी। प्रोपराइटर उमेश नारायण बेरिया ने बताया कि अक्षय तृतीया पर हमारे यहां गहनों की अच्छी रेंज लायी गई थी।
सोने एवं हीरे जड़ित सोने के गहने की जमकर बिक्री हुई। कई लोगो ने 2, 5 एवं 10 ग्राम सोने के सिक्के की खरीदारी की। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के गहनों की मेकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। वही हीरे के मूल्य पर 15 प्रतिशत की छूट दी गई। अक्षय तृतीया के दिन भीड़ भाड़ से बचने के लिए लोग गहनो की अग्रिम बुकिंग करा रखी थी।