Monday, November 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअवैध आग्नेयास्त्र एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

अवैध आग्नेयास्त्र एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

सहार न्यूज़: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व का अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा छह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

सहार न्यूज़: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व का अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा छह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

  • हाइलाइट :- सहार न्यूज़
    • बडी घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी को सहार थाना पुलिस ने दबोचा
    • भोजपुर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

आरा: भोजपुर जिले के सहार थाना पुलिस की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व का अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा छह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

एसपी ने बताया कि 19 मई 2024 को समय करीब 6 बजे अपराह्न में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सहार थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त सहार थाना के एकवारी निवासी अंशुमान कुमार उर्फ चांद कुमार उर्फ लील्ली गांव के उत्तर पीड़ी पर कब्रिस्तान के पास अवैध आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहा है। जो किसी बडे घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना के सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुनि दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सहार थाना, पुअनि अनिल कुमार, सअनि सुनील कुमार ठाकुर, सअनि रविन्द्र कुमार, सभी सहार थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्योहीं ग्राम एकवारी के उत्तर पीडी पर कब्रिस्तान के पास पहुँचा, तो पुलिस की टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे शस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया और उसका विधिवत् तलाशी लिया गया, तो उसके पास से 1 पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में सहार थाना आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular