Vijendra Kumar Yadav – JDU: बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
- हाइलाइट :- Vijendra Kumar Yadav – JDU
- पूर्व विधायक विजेन्द्र कुमार यादव का जेडीयू से मोहभंग
- जानकारी के अनुसार आरजेडी में जाने की संभावना
आरा: चुनावी माहौल के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा का पटापेक्ष हो गया, पूर्व विधायक ने जेडीयू छोड़ दी है। बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को आरा में एक बार फिर से बड़े नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है ।
भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजेन्द्र कुमार यादव का जेडीयू से नाता टूट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी में जाने की संभावना है। लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के संपर्क में है। वही जिले में इनकी खूब चर्चा हो रही है।
बता दें की संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजेन्द्र कुमार यादव का शाहबाद क्षेत्र में काफी प्रभाव है। इंडिया गठबंधन में आने से इन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को काफी मजबूती मिलेगी।