Voting: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों पर मतदान हो रहा है।
- हाइलाइट :- Voting
- लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण
- सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी
बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है। नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
वोटिंग खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, कौशलेंद्र कुमार, मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, निर्दलीय भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं।