Shahpur Encroachment: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-02 स्थित डॉ केसव गली में बीच सड़क पर गढ़ा खोदकर पिलर खड़ा कर दिया गया है।
- हाइलाइट : Shahpur Encroachment
- वर्ष-2024 फरवरी माह में पीसीसी सड़क का किया गया है निर्माण
- शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा जांच की जा रही है
आरा: शाहपुर नगर पंचायत में जहां देखो सरकारी रोड व जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने की होड़ सी लगी हुई है। ताजा मामला सरना- भरौली मुख्य सड़क से नगर के वार्ड संख्या-02 स्थित डॉ केसव गली का है। बीच सड़क पर गढ़ा खोदकर पिलर खड़ा कर दिया गया है।
बता दें की शाहपुर नगर पंचायत द्वारा वर्ष-2024 फरवरी माह में पीसीसी सड़क निर्माण किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है की तत्काल इस पर रोक नही लगाई गई तो जल्द ही बीच रोड पर दीवाल खड़ा कर दिया जाएगा। वही शाहपुर नगर प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की इसकी जांच की जा रही है।
इधर, शाहपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण की समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। मुख्य सड़क पर अवैध पार्किंग हो या दुकानों के जरिये सडक़ और फुटपाथ पर अतिक्रमण। इस समस्या से मुख्य सड़क से गुजरने वाले हर नागरिक परेशान रहते हैं। सवाल यह है कि इसका समाधान क्या हो सकता है? जाहिर है, इस तरह के अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकाय प्रशासन की होती है।