Pintu kidnapping case Arrah : एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व के विवाद में हत्या के इरादे से पिंटू कुमार उर्फ ढेंगन को अगवा कर लिया गया था।
- हाइलाइट :Pintu kidnapping case Arrah
- नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा इलाके से मंगलवार सुबह पकड़ा गया आरोपित
- नगर क्षेत्र से रविवार रात हत्या के इरादे से युवक को किया गया था अगवा
आरा: नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज से रविवार की देर रात हत्या के इरादे से गौसगंज निवासी पिंटू कुमार उर्फ ढेंगन नामक युवक को अपहरण करने के मुख्य आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वह नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला निवासी मदन यादव का पुत्र उमेश यादव है। मंगलवार की सुबह उसे नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा से गिरफ्तार किया गया। उस मामले में तीन आरोपितों को रविवार की रात ही चंदवा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रविवार की रात पूर्व के विवाद में हत्या के इरादे से पिंटू कुमार उर्फ ढेंगन को अगवा कर लिया गया था। सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा महज चार घंटे में अपह्रत युवक को चंदवा स्थित एक घर से बरामद कर लिया गया था। मौके से तीन अपराध कर्मियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि तब मुख्य आरोपित उमेश यादव पकड़ में नहीं आ सका था।
उसके बाद से टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। उसी क्रम में मंगलवार की सुबह चंदवा से मुख्य आरोपित उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों से घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेजा जा रहा है। टीम में नगर थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत के अलावा डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।