Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर देखा शव, पुलिस को दी...

ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर देखा शव, पुलिस को दी सूचना

पीरो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप रेलवे ट्रैक से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।

Piro Railway Station: पीरो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप रेलवे ट्रैक से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।

  • हाइलाइट :Piro Railway Station
    • घर से निकले अधेड़ का शव दूसरे दिन बरामद
    • परिजन का आरोप, गला दबाकर मारने की कही जा रही बात
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा: भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव में घर से निकले अधेड़ का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है। उनका शव पीरो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप रेलवे ट्रैक से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर बाएं गाल पर काला धब्बा का निशान एवं गर्दन के पास काला जख्म का निशान पाया गया है। जिसके कारण परिजन द्वारा रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या करने की बात कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव वार्ड नंबर-10 निवासी केशव ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र उमाकांत ठाकुर हैं। वह पेशे से फल विक्रेता थे एवं ठेले पर फल लेकर घूम-घूमकर बेचा करते थे। बताया जाता है कि सोमवार की शाम हुआ घर से बाहर निकले, तो वापस नहीं लौटे। रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था।

इसी बीच मंगलवार की सुबह ट्रेन ड्राइवर ने उनके शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा, तो उसने इसकी सूचना पीरो थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अधेड़ की मौत रस्सी से गला दबा कर मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

- Advertisment -

Most Popular