Ambulance workers strike: आरा सदर अस्पताल परिसर में बकाए वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी 102 नंबर सरकारी एंबुलेंस चालकों ने अस्पताल परिसर में एएनएम हॉस्टल के पास धरने पर बैठ बेमियादी हड़ताल कर दिया।
- हाइलाइट : Ambulance workers strike
- बकाए वेतन को लेकर 102 सरकारी एंबुलेंस चालकों ने किया बेमियादी हड़ताल
- 5 माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर किया बेमियादी हड़ताल
- चालकों ने कहा: लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद भी नहीं किया गया वेतन का भुगतान
- 102 एंबुलेंस चालकों की बेमियादी हड़ताल से मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी
Ambulance workers strike आरा: सदर अस्पताल परिसर में बकाए वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी 102 नंबर सरकारी एंबुलेंस चालकों ने अस्पताल परिसर में एएनएम हॉस्टल के पास धरने पर बैठ बेमियादी हड़ताल कर दिया। इस दौरान एंबुलेंस चालकों द्वारा जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएएम एवं डीपीएम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। जिले भर में चालकों द्वारा सरकारी एंबुलेंस के हड़ताल पर चले जाने से जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित आरा सदर अस्पताल में भी मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इधर, 102 नंबर एंबुलेंस चालक संगठन के जिला सचिव अरविंद कुमार चौबे ने बताया कि उन लोगों का वर्ष 2023 के मई महीने एवं वर्ष 2024 में जुलाई से अक्टूबर तक यानी कुल मिलाकर 5 महीने का वेतन बकाया है। बिहार के 38 जिले है। 37 जिलों में सभी का वेतन भुगतान कर दिया गया है। सिर्फ भोजपुर जिले का वेतन भुगतान नही किया गया है। इस संबंध में हम लोगों ने सीएस, डीपीएम, डीएएम एवं कंपनी से भी कई बार मिलकर इस मामले पर बातचीत की। बावजूद इसके हम लोगों का कोई निदान नहीं हुआ।
इस मामले में हम लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी लिखित आवेदन दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि जब तक हम लोगों का पांच माह का बकाया वेतन एवं पीएफ नहीं मिलेगा। तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हमें आज और अभी वेतन मिल जाता है तो हम लोग अभी से ही काम शुरू कर देंगे।