Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर पहुंचे संत अजयनाथ जी महाराज, छोटी मठिया में है विशेष कार्यक्रम

शाहपुर पहुंचे संत अजयनाथ जी महाराज, छोटी मठिया में है विशेष कार्यक्रम

बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर छोटी मठिया में रविवार को समय 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है

Saint Ajaynath – Shahpur: बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर छोटी मठिया में रविवार को समय 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उतर प्रदेश से आये श्री अजयनाथ जी महाराज विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं।

  • हाइलाइट : Saint Ajaynath – Shahpur
    • श्री अजयनाथ जी महाराज का आचार्यत्व और मार्गदर्शन समाज के लिए एक दीपस्तंभ के समान है: उद्धवदास

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर छोटी मठिया में रविवार को समय 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उतर प्रदेश से आये श्री अजयनाथ जी महाराज विशेष रूप से शामिल हो रहे हैं।

Bharat sir
Bharat sir

जगदीशपुर के संत बरहना जी महाराज, ज्ञानवृक्ष आश्रम, उदासी मठ के महंत श्री रामजीवन दास जी महाराज, शाहपुर के बाबा बृंदावन दास जी महाराज बड़ी मठिया के महंत श्री उद्धवदास जी महाराज, शाहपुर के लखिनाथ बाबा छोटी मठिया के महंत श्री महादेव गिरी जी महारज के उपस्थिति में शिष्य परंपरा का कार्यक्रम है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पहली बार शाहपुर की पावन धरती पर पहुंचे श्री अजयनाथ जी महाराज ने अपने जीवन में साधना और सेवा के माध्यम से अनेक लोगों को प्रेरित किया है। उनका जीवन दर्शन हमें अनुशासन, समर्पण और सेवा के सिद्धांतों की शिक्षा देता है। उनके विचारों का प्रभाव उतर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलता है।

शाहपुर के छोटी मठिया में कार्यक्रम का आयोजन उसी स्थान पर किया गया है, जो कि संत शिष्य परंपरा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह समुदाय के लोगों के बीच ईश्वरभक्ति और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है।

बड़ी मठिया के महंत श्री उद्धवदास जी महाराज ने बताया की श्री अजयनाथ जी महाराज का आचार्यत्व और मार्गदर्शन समाज के लिए एक दीपस्तंभ के समान है, जो हमें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर, हम सभी को उनके विचारों और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को समर्पित रखने का संकल्प लेना चाहिए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular