IPL auction – Vaibhav Suryavanshi : जनवरी 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास कॅरियर का डेब्यू किया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी.
- हाइलाइट :IPL auction – Vaibhav Suryavanshi
- बिहार के लाल ने रचा इतिहास, 13 साल की उम्र में खेलेगा आईपीएल
IPL auction – Vaibhav Suryavanshi : क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में बिहार के इस होनहार क्रिकेटर ने भी जगह बनाई है. सउदी अरब के जेद्दा में हुए ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. बिहार के खिलाड़ी का आईपीएल में इस सीजन से डेब्यू होगा. वैभव के अलावा बिहार के मुकेश कुमार व आकाशदीप को भी ऑक्शन में आठ करोड़ में अलग अलग टीमों ने खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ की लगाई बोली
आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं. वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी. वैभव को अब भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट सीखने का मौका मिलेगा.
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
समस्तीपुर के ताजपुर में 27 मार्च 2011 को संजीव और आरती के घर में पैदा हुए वैभव सूर्यवंशी शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान ने आकर्षित किया है. पिछले वर्ष वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्होंने बिहार की ओर से खेलते हुए केवल पांच पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 392 रन बनाये थे, जिसके आधार पर उनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ था.
पिछले वर्ष अंडर-19 भारत ए टीम में हुआ था सेलेक्शन
इसके बाद उनको भारतीय बी टीम में शामिल किया गया, जिसका सामना इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत ए की अंडर-19 टीमों से हुआ. नवम्बर 2023 में इस चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में वैभव ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमशः 53 और 75 रन की पारी खेली थी. बाद की चार पारियों में उनके बल्ले से केवल 49 रन निकले. दक्षिण अफ्रीका में इस साल के शुरू में हुए अंडर-19 विश्व कप के लिए चयनित होने से बस कुछ ही फासले से वह चूक गये थे.
यूथ टेस्ट में शतक जड़ बनाया कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया है. ओपनर बल्लेबाज सूर्यवंशी ने सिर्फ 58 गेंद में शतक ठोककर रिकॉर्ड बना दिया. सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है. वैभव सिर्फ दो गेंद से मोइन अली के रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वैभव ने 13 साल 188 दिन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं नजमुल हसन शंटो 14 साल की उम्र में यह कारनामा किया था.
रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के बाद आये सुर्खियों में
जनवरी 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास कॅरियर का डेब्यू किया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी. इसके बाद पूरे विश्व क्रिकेट जगत में सुर्खियों में आ गए. वैभव सूर्यवंशी 1986 के बाद भारत के सबसे कम उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे और बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी.
अभी अंडर-19 एशिया कप खेलने जा रहे हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी भी यूएई में होने वाले आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में का हिस्सा हैं. यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से खेला जायेगा. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने आदर्श ब्रायन लारा की तरह बड़े सपने देखता है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.
आरटीएम से आठ करोड़ी हुए बिहार के मुकेश
बिहार के गोपालगंज निवासी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में बरकरार रखा. राइट-टू-मैच का इस्तेमाल करते 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. दो करोड़ के बेस प्राइस वाले मुकेश कुमार पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने लड़ाई लड़ी. बाद में चेन्नई ने पैडल डाउन कर दिए और दिल्ली ने मोर्चा संभाल लिया. अंत में आरटीएम के जरिए दिल्ली ने 8 करोड़ में मुकेश को खरीदा. चेन्नई थोड़ी देर के लिए रुक गई थी, लेकिन उन्होंने 5.25 करोड़ का दांव खेला. चेन्नई ने फिर 5.75 करोड़ का दांव खेला, लेकिन पंजाब ने 6 करोड़ का दांव खेल दिया. 6.50 करोड़ पर चेन्नई पीछे हट गई और मुकेश पंजाब की टीम में जाते हुए दिख रहे थे. दिल्ली ने मौके पर चौका मारते हुए आरटीएम का उपयोग कर लिया. मुकेश ने 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल कॅरियर का आगाज किया था.
रोहतास के आकाशदीप भी बने करोड़पति
आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिहार के रोहतास जिले के आकाशदीप करोड़पति बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. आकाशदीप पर सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई. इसके बाद लखनऊ भी आकाशदीप को खरीदने के लिए मैदान में उतर आई. 3.60 करोड़ पर पंजाब किंग्स की एंट्री हुई, वहीं चेन्नई रेस से बाहर हो गई. पंजाब और लखनऊ ने आकाशदीप को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. हालांकि, अंत में बाजी लखनऊ ने मारी. आकाशदीप इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. 2022 से आरसीबी के लिए खेल रहे आकाशदीप ने अब तक 8 मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन उन्होंने 1 मैच में 1 विकेट लिया था. इससे पहले आईपीएल 2023 के 2 मैच में उन्होंने 1 विकेट और आईपीएल 2022 के 5 मैच में 5 विकेट लिए थे.
इसी साल किया टेस्ट डेब्यू
आकाशदीप ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैच खेले. आकाशदीप ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं. 3/63 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. टेस्ट में उन्होंने 45 रन भी बनाए हैं.