Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटआरा में तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ

आरा में तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ

Naya Asha: आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ के तत्वावधान में आज तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ हुआ।

Nayi Asha: आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ के तत्वावधान में आज तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ हुआ।

  • हाइलाइट: Nayi Asha
    • खेलों के आयोजन और नामकरण से बढ़ता है हौसला- संजय सिंह
    • स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर सचिव संजय सिंह ने किया उद्घाटन
    • विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ सामुदायिक सेवा में भी आगे-कुलपति
    • नई आशा‘ के तत्वावधान में चल रहा टूर्नामेंट

आरा: स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ‘नई आशा‘ के तत्वावधान में आज तीन दिवसीय माता शबरी क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य विभाग एवं वाणिज्यकर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, अजय सिंह एवं प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि नई आशा की यह शुरुआत काफी सराहनीय है। इस आयोजन से सुदूर क्षेत्र से आये इन खिलाड़ियों के बीच उत्साह बढ़ेगा। टीम का गांव के नाम के आगे जोश बढ़ाने के लिए जो नामकरण किया गया है, इससे खिलाड़ियों की अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि भीम सिंह भवेश द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रम में भी शामिल होने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री जी द्वारा इनके कार्याें की सराहना से समाज को भी प्रेरण मिलेगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी ने क्रिकेट के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि नई आशा द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर हर वह कार्य करा लिया जाता है, जो इन महादलित नौजवानों के विकास के लिए आवश्यक है। प्रो चतुर्वेदी ने कहा कि विवि स्तर से इस अभियान को सहयोग जारी रहेगा।

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai
Nayi Asha - स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर सचिव संजय सिंह ने किया उद्घाटन

भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि नई आशा द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य में प्रशासन का हर संभव सहयोग रहता है, आगे भी रहेगा। उन्होंने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की। समारोह को समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापिका कंचन कमीनी, अखिलेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन एवं सहायक आयुक्त वाणिज्यकर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कहथू-मसूढ़ी विद्यालय की छात्राओं ने ब्रास बैंड का बेहतर प्रदर्शन किया।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भोजपुर जिले के 22 महादलित टोले के युवकों की टीम ने भाग लिया। जिसमें रॉयल रेंजर्स उदवंतनगर, हसन बाजार हंटर, चैंपियन मिश्रौलिया, बरुही नाइट राइडर्स, बहादुरपुर वैरियर्स, डिवाईन धनौती, लीजेंड भटौली, करवा किंग, सुढ़नी सुनामी, चक दे चकिया, आयर अटैकर, बलिगांव बलिगांव लॉयन, सुपर सरथुआ, पहाड़पुर हीरोज, बौलीपुर बूल्स, राजदेव नगर राइडर्स, सहयोगी सुपर स्टार्स, गीधा चैलेंजर्स, कारीसाथ क्रैकर्स और अलीपुर अलजीमिटी सहित अन्य टीमें शामिल थी। कल दूसरे दिन का मैच का उद्घाटन राज्य के अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एस सिद्धार्थ सुबह साढ़े नौ बजे करेंगे ।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular