Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsपूण्य तिथि पर श्रद्धा भाव से याद किए गये समाजसेवी स्व:...

पूण्य तिथि पर श्रद्धा भाव से याद किए गये समाजसेवी स्व: वशिष्ठ पांडेय

भोजपुर जिले के शाहपुर हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय परिसर में वशिष्ठ नारायण एवं रशिम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व: वशिष्ठ नारायण पाण्डेय की पुण्य तिथि का आयोजन बड़े श्रद्धा और श्रद्धांजलि के साथ किया गया।

Vashishtha Pandey Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय परिसर में वशिष्ठ नारायण एवं रशिम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व: वशिष्ठ नारायण पाण्डेय की पुण्य तिथि का आयोजन बड़े श्रद्धा और श्रद्धांजलि के साथ किया गया।

  • हाइलाइट्स: Vashishtha Pandey Shahpur
    • स्व: वशिष्ठ बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
    • जिला, अनुमंडल और प्रखंड टॉपर सहित मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

Vashishtha Pandey Shahpur आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय परिसर में वशिष्ठ नारायण एवं रशिम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व: वशिष्ठ नारायण पाण्डेय की पुण्य तिथि का आयोजन बड़े श्रद्धा और श्रद्धांजलि के साथ किया गया। 12वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वप्रथम स्व: वशिष्ठ बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी ने श्रद्धा भाव से उन्हें याद किया।

12वीं पुण्य तिथि समारोह के मुख्य अतिथि बिजली विभाग के पूर्व निर्देशक हरेराम पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य अभियंता बिहार नरेंद्र तिवारी, रशिम मेमोरियल के निर्देशक व पटना उच्च न्यायालय के वरिय अधिवक्ता पांडेय के पुत्र अश्विनी कुमार पांडेय, शिक्षाविद एम के मिश्रा, पुत्रबधु मंजू पांडेय, सीमा पांडेय मुना पांडेय, पुत्र अरविंद पांडेय, पूर्व प्रधानाध्यापक बरमेश्वर ओझा,प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पूण्य तिथि समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक बरमेश्वर ओझा तथा संचालन वशिष्ठ मेमोरियल ट्रस्ट के निर्देशक व पटना उच्च न्यायालय के वरिय अधिवक्ता अश्विनी कुमार पांडेय ने किया। श्रीमती सीमा पांडेय, अरविन्द पांडेय व आलिशा ने काफी सहयोग किया।

मुख्य अतिथि बिजली विभाग पटना के पूर्व निर्देशक हरेराम पांडेय ने कहा कि स्व वशिष्ठ पांडेय गरीबो के सच्चे हितैषी थे। शिक्षा को आगे बढाने में बढ़चढ़कर हिस्सा लिए। ट्रस्ट के संचालक अश्विनी बाबू द्वारा हर साल आयोजित यह भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह जो हमें उनकी सेवा और समर्पण की याद दिलाती है। उनके आदर्शो पर चलने की सच्ची श्रद्धांजलि बताई।

स्व: वशिष्ठ बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की ग

इस अवसर पर जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिला टॉपर, अनुमंडल टॉपर, और प्रखंड टॉपर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता दर्शाने वाले छात्रों को वशिष्ठ नारायण एवं रशिम मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा माँ शारदे के फ्रेम, बुकलेट और अन्य उपहार देकर उनके प्रयासों को सराहा गया। यह छात्रों के लिए प्रेरणादायक क्षण था, जो भविष्य में उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद ओझा, मुखिया सोनू सिंह, अजय सिंह, किरण भास्कर, डॉ पूर्णिमा राय, पार्षद हिरालाल पांडेय , गुप्तेश्वर भट्ट,मुना पांडेय, दीनानाथ पांडेय,वृजकिशोर पांडेय, माना पांडेय, शिक्षक अनील दूबे, आचार्य सज्जन पांडेय, बिद्यानंद पांडेय, श्रीराम मिश्रा, किरण मिश्रा राजकिशोर मिश्रा, बंशीधर पांडेय, समाज सेवी बबन पांडेय,उपेन्द्र मिश्रा, वेदप्रकाश पांडे सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular