Shahabad DIG – Satya Prakash: भोजपुर में हाल के दिनों में घटित हत्या जैसे गंभीर कांडों की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का जिम्मा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की होगी।
- हाइलाइट्स:Shahabad DIG – Satya Prakash
- हत्या सहित गंभीर केस का रिव्यू करने शुक्रवार की देर शाम आरा पहुंचे शाहाबाद डीआईजी
- बोले: हत्या के शेष कांडों की जांच और गिरफ्तारी को बनायी जा रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
- घटनाओं को रोकने को तेज होगा रोको-टोको, पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान
आरा: भोजपुर में हाल के दिनों में घटित हत्या जैसे गंभीर कांडों की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का जिम्मा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की होगी। उसके लिए डीआईजी की ओर से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जा रही है। टीम हत्या की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ इस्तेमाल हथियार आदि की बरामदगी भी करेगी। हत्या सहित गंभीर कांडों का रिव्यू करने शुक्रवार की देर शाम आरा पहुंचे शाहाबाद रेंज डीआईजी सत्य प्रकाश की ओर से यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम तरह की प्रेवेंटिव उपाय किए जा रहे हैं। उसके तहत पेट्रोलिंग, चेकिंग और रोको-टोको अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में जो भी घटनाएं हुई है, उसकी जांच की जा रही है। उसमें संवेदनशील मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले डीआईजी द्वारा एसपी, सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ हत्या सहित अन्य गंभीर कांडों की समीक्षा की। उन कांडो में की गयी कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीआईजी ने बताया कि हत्या और हत्या के प्रयास संबंधी कांडों का रिव्यू किया जा रहा है। उसमें पता चला कि हाल के दिनों में हत्या की दस घटनाएं हुई हैं। छह से सात केस में गिरफ्तारी भी हुई है। शेष अन्य कांडों की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की जा रही है। टीम को अलग से फोर्स भी मुहैया कराया जायेगा, ताकि गिरफ्तारी जा सके।
रिव्यू के दौरान हत्या के प्रयास संबंधी कांडों के निस्तारण में देरी होने का मामला सामने आया है। उसे लेकर सभी एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर को हर हाल में तीन से चार दिन में सुपरविजन निकलाने का आदेश दिया गया है। कहा गया कि सुपरविजन में यह भी स्पष्ट करना होगा कि किसे गिरफ्तार करना है। बैठक में एसपी राज के अलावा एएसपी परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और पीरो एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।