Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा25 हजार के इनामी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया

25 हजार के इनामी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Anurag Upadhyay Arrested: आरा शहर में सिविल कोर्ट के गेट के समीप फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Anurag Upadhyay Arrested: आरा शहर में सिविल कोर्ट के गेट के समीप फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

  • हाइलाइट्स: Anurag Upadhyay Arrested
    • हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
    • एसटीएफ की टीम की ओर से ईनामी को पटना से किया गया गिरफ्तार
    • आरा में कोर्ट के बाहर फायरिंग और बुजुर्ग को गोली मारने में थी अपराध कर्मी की तलाश

Anurag Upadhyay Arrested आरा शहर में सिविल कोर्ट के गेट के समीप फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ की टीम द्वारा उसे शुक्रवार को पटना से गिरफ्तार किया गया है। वह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा है। वह कुख्यात रंजीत चौधरी गिरोह का शागिर्द बताया जा रहा है और पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था।

एसपी राज की अनुशंसा पर उसके खिलाफ पिछले दिनों 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की ओर से बयान जारी कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी गोपाल चौधरी अपने बेटे गौतम चौधरी सहित अन्य लोगों के साथ एक केस के तारीख के सिलसिले में 29 फरवरी 2024 को सिविल कोर्ट गये थे। दोपहर में सभी लोग कोर्ट से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान कोर्ट गेट के पास उन लोगों पर फायरिंग की जाने लगी थी। उसमें गोपाल चौधरी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

उसे लेकर उनके पुत्र गौतम चौधरी की ओर से बेलाउर गांव निवासी रंजीत चौधरी सहित चार नामजद और एक अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस मामले में पुलिस द्वारा कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ और केस के अनुसंधान में महुली गांव के प्रिंस बाबा उर्फ अनुराग उपाध्याय का नाम आया था, उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही थी। एसटीएफ की टीम भी लगी थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ के एसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा इनामी प्रिंस बाबा उर्फ अनुराग उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular