Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराट्रेन में छुटे रूपयों से भरा पर्स युवक ने लौटाया

ट्रेन में छुटे रूपयों से भरा पर्स युवक ने लौटाया

शाहपुर थाना क्षेत्र के देवमलपुर बहुदरी निवासी धीरज कुमार पांडेय ने झारखंड की गोड्डा जिले की रहने वाली महिला रीता देवी के रुपए से भरे पर्स व मोबाइल को लौटाया।

Honesty of Dheeraj Pandey: ट्रेन में सफर करने वाले लोग आए दिन चोरी व छिनत‌ई की घटना का शिकार होते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश कर अलग पहचान बनाते हैं।

  • हाइलाइट्स:Honesty of Dheeraj Pandey
    • शाहपुर के देवमलपुर बहुदरी निवासी धीरज कुमार पांडेय को मिला था मोबाइल और पर्स में रखा रुपया

आरा: ट्रेन में सफर करने वाले लोग आए दिन चोरी व छिनत‌ई की घटना का शिकार होते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश कर अलग पहचान बनाते हैं। शाहपुर थाना क्षेत्र के देवमलपुर बहुदरी निवासी धीरज कुमार पांडेय ने झारखंड की गोड्डा जिले की रहने वाली महिला रीता देवी के रुपए से भरे पर्स व मोबाइल को लौटाया।

Bharat sir
Bharat sir

झारखंड के गोड्डा जिले के देवन्दा निवासी महिला रीता कुमारी ने बताया कि वह अपने पति और बेटे के साथ यूपी के प्रयागराज से झारखंड स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर जा रही थी, तभी टुड़ीगंज के समीप दूसरे ट्रेन पर चढ़ने के लिए उतरी। इस दौरान उसने अपना पर्स, मोबाइल और पर्स में रखा रुपया ट्रेन में ही भूल गई। जो शाहपुर के देवमलपुर बहुदरी निवासी धीरज कुमार पांडेय को मिला।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

धीरज कुमार पांडेय ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए आरा रेल थाने में महिला का पर्स सहित सभी सामान को सुपुर्द कर दिया। महिला यात्री ने पर्स मिलने के बाद युवक धीरज कुमार पांडेय का आभार व्यक्त किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular