Ara Junction Security: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया।
- हाइलाइट्स: Ara Junction Security
- जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई
आरा: प्रयागराज में महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। फिर भी लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं दिख रही। भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया।
यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उन्हें सतर्क और तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी
महाकुंभ के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेनों से रोजाना हजारों श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। परेशानियों के बावजूद भी उनकी आस्था देखते बन रही है। लोग ट्रेनों के गेट पर भी लटक कर सफर करते दिखाई दिए। यात्री बताते हैं कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है।
ट्रेन आते ही श्रद्धालु आपस में धक्का-मुक्की शुरू कर देते हैं। जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है और कई लोगों को चोट भी लग जाती है। कष्ट के बावजूद लोग बच्चे और बुजुर्गों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि चाहे जो हो 144 साल के विशेष संयोग वाले महाकुंभ स्नान का ‘फल’ प्राप्त करने प्रयागराज तो जाना ही है।