Dulhinganj Bazaar Accident : भोजपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे।
- हाइलाइट्स: Dulhinganj Bazaar Accident
- प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु
- श्रद्धालुओं से भरी कार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। हादसा आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के समीप हुई। जहां श्रद्वालुओं से भरी कार एवं ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पर सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। वही कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृत लोगों का शव बाहर निकल गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भारी कार आगे जा रही राजस्थान नंबर की ट्रक में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी।