Chief Secretary: मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा एवं निदेशक श्याम बिहारी मीणा ने किया भ्रमण
- हाइलाइट्स: Chief Secretary
- सहार प्रखंड के एकवारी एवं बरूही गांव स्थित महादलित टोलों का किया भ्रमण
आरा/सहार: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा एवं निदेशक श्याम बिहारी मीणा ने सहार प्रखंड के एकवारी एवं बरूही गांव स्थित महादलित टोलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड), उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी सेवाएं, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, आयुष्मान भारत कार्ड, हेल्थ कैंप, वास-भूमि, वास-गीत पर्चा जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई।
साथ ही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे—इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की स्थिति का भी आकलन किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बुनियाद केंद्र से जुड़े कार्यक्रम (चश्मा वितरण, हियरिंग ऐड, तिपहिया साइकिल वितरण), दिव्यांगजन योजनाएं (राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, दिव्यांग कार्ड, दिव्यांग विवाह योजना), मनरेगा जॉब कार्ड, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बिजली कनेक्शन, नल-जल एवं नाली-गली योजना, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना और स्वच्छ भारत मिशन (लोहिया स्वच्छता शौचालय, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय) जैसी योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया एवं उनकी समस्याओं को सुना। इसके पश्चात सहार प्रखंड कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी महादलित टोलों का रोस्टर तैयार कर विशेष कैंपों के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर, जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (संदेश एवं सहार) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।