Water ATM – Shahpur : भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में आपको वॉटर एटीएम देखने को तो मिलेंगे, लेकिन इनसे पानी की एक बूंद तक लोगों को नसीब नहीं हो पा रही है।
- हाइलाइट्स: Water ATM – Shahpur
- लाखों रुपये की ये मशीनें नगर परिसर में बेकार पड़ी हैं
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में आपको वॉटर एटीएम देखने को तो मिलेंगे, लेकिन इनसे पानी की एक बूंद तक लोगों को नसीब नहीं हो पा रही है। लाखों रुपये की ये मशीनें नगर परिसर में बेकार पड़ी हैं। समय के साथ सड़ने लगे हैं। नगर प्रशासन इनकी सुधि नहीं ले रहा है। इन वाटर एटीएम से एक लीटर पानी सिर्फ एक रुपये में मिलता था, ताकि लोगों को दुकानों से 20 रुपये में पानी की बोतल न खरीदनी पड़े।
शाहपुर नगर पंचायत में लोगों को शुद्ध ठंडा पानी देने के लिए लगाए गए वाटर एटीएम अब किसी कबाड़ से कम नहीं दिखते हैं। वार्ड नंबर -09 बड़ी मठिया के सामने लगा वाटर एटीएम हो या वार्ड-11 स्टेट बैंक के सामने, दोनों ही मरम्मत के अभाव में वर्षों से खराब हैं। इन्हें लगाने का मकसद ये था कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को शुद्ध पानी कम रेट पर मिले। इसका सबसे ज्यादा फायदा वाहन चालक, राहगीरों व खरीदारी करने आए लोगों को हो रहा था। मगर ये ज्यादा समय तक नहीं चल सके। देखरेख व रखरखाव के अभाव में सभी वाटर एटीएम खराब हो गए।
शाहपुर नगर पंचायत का लाखों रुपये का यह प्रोजेक्ट बेमानी साबित हुआ। बाजार में खरीदारी करने आए विनय मिश्रा ने कहा कि वाटर एटीएम से उन्हें कम पैसे में शुद्ध पानी पीने को मिलता था, लेकिन अब ये शो पीस बन कर रह गए हैं। इधर, कई वार्डों में जगह-जगह पानी की पाइप लाइन से टोटियां लगवाई गई थीं। मगर ये ज्यादा समय तक नहीं चल सके।