Ramji Chaudhary: गड़हनी-अगिआंव मार्ग पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ मोड के समीप सोमवार की देर शाम ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Ramji Chaudhary
- पोसवां गांव अपने ससुराल जा रहा था युवक
आरा: गड़हनी-अगिआंव मार्ग पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ मोड के समीप सोमवार की देर शाम ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के बोधा टोला गांव निवासी अक्षय चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रामजी चौधरी है। वह पेशे से मजदूर था।
इधर, मृतक के भाई संजीव कुमार ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि वह बाइक द्वारा सोमवार की देर शाम गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव अपने ससुराल जा रहा था। उसी दौरान धमनियां पुल स्थित रतनाढ़ मोड के समीप किसी अज्ञात वाहन उसके बाइक में टक्कर मार दी।