Paddy Procurement: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Paddy Procurement
- भोजपुर जिले में 15109 किसानों से 1,69,151.35 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति
- जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य का 99.99 प्रतिशत हुई खरीदारी
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आरा समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले में 15109 किसानों से 1,69,151.35 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है, जो लक्ष्य का 99.99% है।
राज्य खाद्य निगम भोजपुर ने जानकारी दी कि समितियों से सीएमआर (Custom Milled Rice) चावल की आपूर्ति नियमित रूप से जारी है एवं अब तक कुल 1305 लॉट चावल प्राप्त किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम भोजपुर को निर्देश दिया कि गन्नी बैग, एफआरके (Fortified Rice Kernel) सहित अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर सीएमआर चावल की प्राप्ति में तेजी लाएं।
बैठक में रबी विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति की अग्रिम तैयारी पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2425 प्रति क्विंटल के व्यापक प्रचार-प्रसार, क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा, जगदीशपुर, पीरो), जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम) एवं प्रबंध निदेशक (सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।