Jalpura Tapa Village: चांदी थाना क्षेत्र के तापा जलपुरा गांव में मंगलवार की शाम कुएं में गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया।
- हाइलाइट्स: Jalpura Tapa Village
- सुखे कुएं में असंतुलित होकर गिरे बुजुर्ग की मौत
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम
- चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा: चांदी थाना क्षेत्र के तापा जलपुरा गांव में मंगलवार की शाम कुएं में गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव निवास स्व. जेठू राम के 65 वर्षीय पुत्र निर्मल राम है। वह पेशे से मजदूर थे।
इधर, मृतक के बेटे मुन्ना ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर एक कुआं है। जिसका पानी कुछ सालों से सुखा हुआ है। मंगलवार की शाम वे उसी कुंए पर बैठे हुए थे। तभी असंतुलित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से उन्हें कुएं से बाहर निकल गया।
जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लके आए। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए।
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में तीन पुत्र संजय, मुन्ना, शैलेंद्र एवं एक पुत्री मुन्नी है। मृतक की पत्नी मोतीझारो देवी की मौत तीन वर्ष पूर्व हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।