Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम ने स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर दिए कार्रवाई के...

डीएम ने स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

Action Against Teachers: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं स्कूलों में हो रहे असैनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Action Against Teachers
    • नामांकन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने वाले स्कूलों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई का निर्देश
    • डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा
    • विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा

आरा: शिक्षा विभाग के तहत संचालित योजनाओं व स्कूलों में हो रहे असैनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता डीएम तनत सुल्तानिया ने की। बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

डीएम ने निर्देश दिया कि समय पर विद्यालय में उपस्थिति नहीं देने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने डीईओ को निर्देशित किया कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के सहयोग से विद्यार्थियों के आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र निर्माण के लिए विशेष कैंप लगाकर कार्य में तेजी लाये।

डीएम ने नामांकन की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने वाले स्कूलों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीईओ को निर्देशित किया कि स्कूलों के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द भेजा जाए। इसके अलावा डीएम ने स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकार की ओर से प्रदत्त सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देने के निर्देश दिया।

मौके पर डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, डीईओ अहसन, डीपीओ एसएसए, डीपीओ एमडीएम, सभी बीईओ, एलएईओ के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular