Road Safety Committee: आरा समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं हिट एंड रन मामलों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Road Safety Committee
- जिले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाने के निर्देश
आरा: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार आरा समाहरणालय सभागार में बुधवार को विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं हिट एंड रन मामलों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों, सड़क सुरक्षा मानकों के क्रियान्वयन, ब्लैक स्पॉट, हिट एंड रन मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, नॉन-हिट एंड रन मामलों की प्रगति, i-Rad & e-Dar पोर्टल, हेलमेट अभियान, डीएल कैंसिलेशन एवं सस्पेंशन रिपोर्ट, गुड समैरिटन रिपोर्ट जैसे मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट के पास साइनेज लगाने, मेडिकल हेल्प लाइन नंबर, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष,अंचलाधिकारी का संपर्क नंबर प्रदर्शित करने एवं आम जनता तक इन स्पॉट की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिए।
साथ ही, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को इन ब्लैक स्पॉट्स की सतत निगरानी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। i-Rad एवं e-Dar पोर्टल की समीक्षा के दौरान, पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र अनुश्रवण एवं निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में नगर आयुक्त, आरा नगर निगम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, यातायात उपाधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल भोजपुर, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भोजपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग भोजपुर, परियोजना निदेशक, एनएचईआई भोजपुर, सहायक निदेशक, खनन भोजपुर, मोटरयान निरीक्षक भोजपुर, प्रवर्तन अवर निरीक्षक भोजपुर, थानाध्यक्ष एवं वाहन ऑनर्स सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।