Doctor Vikas Singh: सर्जरी के मामले में सर्जन डॉ. विकास सिंह ने सबसे ज्यादा ऑपरेशन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सक डॉ. विकास सिंह को पत्र भेजकर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
- हाइलाइट्स: Doctor Vikas Singh
- मंगल पांडेय बोले: समाज को आपके इस अमूल्य योगदान पर गर्व
Doctor Vikas Singh आरा: सूबे में आरा सदर अस्पताल को रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल हुआ है, जिसमें सदर अस्पताल के चिकित्सकों का भरपूर सहयोग रहा है। सर्जरी के मामले में सर्जन डॉ. विकास सिंह ने सबसे ज्यादा ऑपरेशन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सक डॉ. विकास सिंह को पत्र भेजकर बधाई व शुभकामनाएं दी है। दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना किया है एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार उत्तरोतर विकास कर रहा है।
कहा कि मैं आपको धन्यवाद करता है कि जिस समर्पण, सेवा भावना और निष्ठा के साथ आप शल्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं, यह वास्तव में सराहनीय है। आपके इस मेहनत और समर्पण ने बहुत परिवारों की जीवन का सरल बनाया है। स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च रुप है। आपकी तत्परता, करुणा और सहानुभूति हर मरीज के जीवन में उम्मीद की किरण बनकर चमकती है।
चाहे दिन हो या रात, आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करते हैं। आपके प्रोत्साहन भरे शब्द और सहानुभूति भरा सहयोग मरीजो के लिए औषधि से कम नहीं है। आप हर दिन जा योगदान दे रहे है, यह अनमोल है और समाज को आपके इस अमूल्य योगदान पर गर्व है। आपका समर्पण ही हमारी शक्ति है और आपके इस समर्पण भाव से ही विकसित भारत का रास्ता बिहार से होकर गुजरेगा।
बता दें कि पूर्व में चिकित्सक डॉ. विकास विभिन्न मौकों पर सम्मानित हो चुके हैं। वर्ष 2012 में भोजपुर की तत्कालीन डीएम डॉ. प्रतिमा एस वर्मा द्वारा बिहार दिवस के मौके पर बेहतरीन सेवा के लिए सम्मान पत्र दिया गया था। वर्ष 2017 में पुलिस सप्ताह के दौरान तत्कालीन एसपी द्वारा भी सम्मानित किया गया था। 15 अगस्त, 2018 को वीर कुंवर सिंह मैदान में तत्कालीन डीएम संजीव कुमार ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया था। पटना में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर द्वारा बिहार आईकॉन सम्मान से नवाजा गया था।