Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरअधिकारियों के साथ जगदीशपुर एसडीएम, एसडीपीओ ने की बैठक

अधिकारियों के साथ जगदीशपुर एसडीएम, एसडीपीओ ने की बैठक

जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में, एसडीएम एवं एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

Law and order review: जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में, एसडीएम एवं एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

  • हाइलाइट्स: Law and order review
    • एजेंडे के अनुसार, बैठक में विधि व्यवस्था से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

आरा/जगदीशपुर: जिले के जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीएम एवं एसडीपीओ की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। निम्न एजेंडा सहित विधि व्यवस्था के अन्यान्य मामले की गहन समीक्षा की गई। जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Bharat sir
Bharat sir
  1. भूमि विवाद से संबंधित शनिवारीय जनता दरबार का अद्यतन प्रतिवेदन (आगत/निष्पादित/लंबित) मामले की सूची।
  2. संवेदनशील एवं अतिसंवेनशील मामलो से संबंधित प्रतिवेदन
  3. लंबित शराब विनिष्टीकरण का प्रतिवेदन एवं मद्य निषेद्य से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन।
  4. नगर में सी०सी०टी०भी० संचालन संबंधी प्रतिवेदन
  5. जाम की समस्या
  6. जनता दरबार में छः माह से अधिक अवधि से लंबित वादों की अद्यतन सूची कारण
    सहित।
  7. दाखिल खारिज एवं भू-समाधान पोर्टल से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन।
  8. दखल दहानी से संबंधित मामलों से संबंधित अद्यतन सूची।
  9. थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी जनता दरबार का रोस्टर एवं समय का निर्धारण से
    संबंधित प्रतिवेदन ।
  10. संवेदनशील/अतिसंवेदनशील भूमि विवाद मामलो से संबंधित प्रतिवेदन ।
  1. बी०एन०एस०एस० की धारा 126, 163, एवं अन्य धारा से संबंधित लंबित जाँच प्रतिवेदन ।
  2. धारा 163 बी०एन०एस०एस० में यथास्थिति बनाए रखने के मामले से संबंधित मामलों की सूची।
  3. नीलाम पत्र वाद में धारा 7 की तामिला की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन
  4. नीलाम पत्र वाद में BW/DW तामिला की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन
  5. सी०डब्लू०जे०सी०/एम०जे०सी० से संबंधित मामलो से संबंधित प्रतिवेदन
  6. अतिक्रमण संबंधित मामलो से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन ।
  7. मापी से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन।
  8. भू-समाधान पोर्टल पर Entry संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन
  9. हिट & रन मामले में थाना में Entry संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन
  10. आपदा से संबंधित मामले की अद्यतन स्थिति।
  11. अनुमंडल कार्यालय जगदीशपुर से भेजे गये (विशेष कर अंचलाधिकारी को प्रेषित) राजस्व संबंधी मामलों का परिवाद / आवेदन / शिकायत आदि का उत्तर प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति ।
  12. विधि व्यवस्था से संबंधित अन्यान्य मामले।
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular