Ara-Mohania National Highway: आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गया।
- हाइलाइट्स: Ara-Mohania National Highway
- गिट्टी लदा हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकराई, चालक की मौत
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह घटी घटना
आरा। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गया। हादसे में हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टंडा कला गांव निवासी रामजन्म कुमार का 23 वर्षीय पुत्र जय किशन है। वह पेशे से हाइवा चालक था।
इधर, मृतक के साथी धीरज पाल ने बताया कि वह 15 दिन पूर्व घर गया था। शनिवार की शाम करीब 7 बजे उसने अपने पिता रामजन्म कुमार से मोबाइल पर काॅल कर बात की थी और कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अरौला से ट्रक पर गिट्टी लोड कर बिहार के मोतिहारी जा रहा हूॅं।
इसी बीच रविवार की अहले सुबह बजरंग चौक के समीप एक चालक अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर पंचर हुए टायर को बदलने के लिए नीचे उतरा था। इस दौरान उसकी गिट्टी लदी हाइवा सड़क किनारे ट्रक में टकरा गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।