Display of weapons on social media: आरा नगर थाने की पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने में चार किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।
- हाइलाइट्स: Display of weapons on social media
- वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
- नाबालिगों के पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल बरामद
आरा नगर थाने की पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने में चार किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर हथियार का वीडियो वायरल होने के बाद चारों को सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के कसाब टोले से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
पढ़ें : हर्ष फायरिंग पर एसपी के तेवर तल्ख, सभी थानों को जारी हुआ आदेश
एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि सोमवार को सोशल मीडिया से एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था। उसमें कुछ नाबालिगों को अवैध हथियार का प्रदर्शन करते देखा जा रहा था।
पढ़ें: लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन एवं हर्ष फायरिंग पर होगा केस
वीडियो सामने आने के बाद टाउन थाने की पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया। उसमें चारों किशोरों की पहचान की गयी। उस आधार पर सोमवार की शाम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चारों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर देसी पिस्टल और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।