Primary Health Center: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित भरौली का आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अपनी स्थापना के वर्षों बाद भी, मूलभूत सड़क सुविधा से वंचित है।
- हाइलाइट्स: Primary Health Center
- वर्षाकाल में स्थिति और भी विकट हो जाती है, हाथ में चप्पल लेकर केंद्र पहुचने की विवशता
- विशेष रूप से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है
आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित भरौली का आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अपनी स्थापना के वर्षों बाद भी, मूलभूत सड़क सुविधा से वंचित है। यह विडंबना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बाधित करती है, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों और ग्रामीणों के लिए भी दैनिक जीवन को कठिन बना देती है।
वर्षाकाल में स्थिति और भी विकट हो जाती है। कीचड़ और जलभराव के कारण डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी, हाथ में चप्पल लिए किसी तरह केंद्र तक पहुँचने को विवश होते हैं। आपातकालीन स्थिति में बीमार मरीजों को खाट पर लादकर अस्पताल पहुँचाना पड़ता है, जो आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के दावों को खोखला साबित करता है।
प्रभारी हरिशंकर चौबे के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचने के लिए उचित सड़क का अभाव वर्षाकाल में गंभीर बाधा उत्पन्न करता है, विशेष रूप से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है। डर बना रहता है। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर अतिक्रमण की समस्या भी प्रकाश में आई है। इस विषय में वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
एएनएम जैसकी पाल के अनुसार, इस समस्या से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया है, परंतु आश्वासन के अतिरिक्त अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इन समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान आवश्यक है। ताकी क्षेत्र की जनता को भरौली स्वास्थ्य केंद्र बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें।
पढ़ें: एक्स-रे करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल